Maruti Aulto New 2024- मारुति कंपनी की ऑटो कर सालों साल भारतीय ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना दबदबा कायम करती जा रही है क्योंकि मध्यम परिवार का सबसे चहेता Maruti Aulto New 2024 भारतीय बाजार में लांच होने के साथ ही लोग काफी ज्यादा इस कर को पसंद कर रही है वही कंपनी 40000 से लेकर 62000 का डिस्काउंट भी दे रही है तो आईए जानते हैं विस्तार पूर्वक इस नई मारुति अल्टो 2024 के बारे में।
Maruti Aulto New 2024 Offer
मारुति कंपनी की ऑटो कर एक एंट्री लेवल और देश की सबसे पसंदीदा कार और मध्यम परिवार का चहीताकर Aulto K10 भारतीय बाजार में धूम मचा रही है वही आपको बता दे की कंपनी की तरफ से अभी लगभग 62 हजार रुपए तक के डिस्काउंट चल रही है जिसमें एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट दोनों शामिल है।
Maruti Aulto New 2024 जाने कीमत
जानकारी के लिए आपको बताते चलने की मारुति कंपनी की Maruti Aulto New 2024 k10 जब से लांच हुआ है तब से ही लोग इसे खूब पसंद करते हैं जिसमें अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है इसमें आपको पेट्रोल इंजन के साथ-साथ सीएनजी इंजन भी मिल रही है और इन दोनों पर काफी हद तक छूट भी दिया जा रहा है जिसमें आपको बता दें कि Maruti Aulto New 2024 k10 की शुरुआती price 3 लाख 99 हजार रुपए एक्स शोरूम में दिया जा रहा है वही टॉप मॉडल की कीमत 6 लाख के आसपास चली जाती है।
Maruti Aulto New 2024;Overview
Company | Maruti Suzuki |
Model Name | Maruti Aulto New 2024 |
Post Name | Maruti Aulto New 2024 |
Price | 3.99 Lakh to 5.13 lakh + |
Mileage | 24.39 to 33.85 |
Total Variants | 8 Option |
Maruti Aulto New 2024 k10 क्या है ऑफर
आईए जानते हैं Maruti Aulto New 2024 k10 मैं मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में तो आपको बता दें कि अगर आप पैट्रोल एएमटी मॉडल खरीदने हैं तो 65000 तक का डिस्काउंट मिल जाएगी और पेट्रोल एमिटी पर आपको 57 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है वही सीएनजी पर भी 57000 तक का डिस्काउंट मिल सकता है जिसमें आपको बता दे की ऑल्टो K10 में कुल 8 वेरिएंट और 6 कलर में यह गाड़ी उपलब्ध है अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम में भिजीट करें क्योंकि समय के साथ-साथ ऑफर प्राइस में बदलाव होते रहती है।
Maruti Aulto New 2024 k 10 मे मिलने वाला दमदार इंजन
सभी जानकारी लेने के बाद अब आईए जानते हैं मारुति कंपनी की ऑल्टो K10 में कौन सी इंजन दिया जाता है तो आपको बता दे कि इसमें नई जनरेशन की k-series 1.0 डुअल जेट डुअल vvt इंजन दिया गया है जिसमें 49kw(66.62)@550rpm का पावर जेनरेट करता है और 89nm@3500rpm पर मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है वही आपको बता दें कि देखा जाए तो माइलेज के मामले में यह गाड़ी सबसे बेस्ट मनी जा रही है वर्तमान समय में।
Maruti Aulto New 2024 k10 की माइलेज
Maruti Aulto New 2024 k10 की माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आपको कंपनी के दावे के अनुसार आपको बता दें कि ऑटोमेटिक वेरिएंट में 24.90 किलोमीटर की माइलेज देगी वही मैन्युअल वेरिएंट में 24.39 किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देती है अगर आप सीएनजी वेरिएंट लेते हैं तो इसमें आपको 33.85 की किलोमीटर की माइलेज निकाल कर देगी और यह कंपनी का दावा किया गया है।
Maruti Aulto New 2024 k10 मे मिलने वाले दमदार फीचर
सभी जानकारी लेने के बाद लिए जानते हैं ऑल्टो K10 कर में क्या-क्या फीचर दिया जाता है तो सबसे पहले आपको बता दें कि ये गाड़ी Heartect बेस्ड पर बनाया गया है जिसमें आपको 7 इंच इंफोटेनमेंट टच स्क्रीन देखने को मिलेगी और यह स्क्रीन आपको एक्सप्रेस शो सिलेरियो और wegnar जैसे अन्य गाड़ी में भी कंपनी ने पहले से ही दिए हुए हैं इसके अलावा आपको बता दें कि इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो के साथ-साथ आपको यूएसबी ब्लूटूथ और ऑक्स केबल भी देखने को मिलेगी इसके अलावा इसमें स्टैंडिंग व्हील को भी नया डिजाइन की तरह बनाया गया और स्टैंडिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल भी दिया गया है।
Petrol | Manual | 24.7 kmpl |
CNG | Manual | 33 km/kg |
Maruti Aulto New 2024 k10 मे मिलने वालीं कलर ऑप्शन
Maruti Aulto New 2024 k10 मे आपको 6 कलर देखने को मिलेगी जिसमें आपको बता दे की ऑप्शन स्पीड ब्लू और अर्थ गोल्ड सिजलिंग रेट सिल्की व्हाइट सॉलिड व्हाइट और ग्रेनाइट ग्रे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएगी आप अपना मनपसंद कॉलर में इस कार को अपना बना सकते हैं।
जाने Aulto K10 New Model कब लांच होगी?
मारुति कंपनी के माध्यम से हाल ही में मारुति dizar को लांच किया गया है उसके बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मारुति कंपनी अपने पुराने aulto K10 को न्यू मॉडल में लॉन्च करेगी लेकिन इसका तिथि अभी तक जारी नहीं हुआ है और यह उम्मीद है कि आने वाले नए मॉडल की Aulto K10 में गाड़ी के परफॉर्मेंस के साथ-साथ था बेहतरीन माइलेज के लिए उसमें 100 Kg तक वजन कम कर सकती है
Aulto K10 New Model के बारे में कुछ खास बातें Click Here
- मारुति सुज़ुकी कंपनी अपने ऑल्टो कर का 10th एडिशन लांच करने की तैयारी मे है.
- ताजा रिपोर्ट के अनुसार ये कार 1 लीटर पेट्रोल में 30 किलोमीटर की माइलेज या उससे अधिक दे सकती है.
- वही कांही सीएनजी मॉडल मे लांच होती है तो ये ‘माइलेज की बाप’ बन सकती है.
- ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम की कीमत 3.99 लाख रुपये है.
- CSD पर कीमत की बात करे तो 3,31,140 रुपये है.
- ऑल्टो K10 में 7 इंच फ़्लोटिंग टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है.
- इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर भ एस कर मे कॉम्पनी के और से दिया जाता है .
- ऑल्टो K10 में स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट जैसे कई सेफ़्टी फ़ीचर भी हैं.
- ऑल्टो K10 को 6 रंगों में खरीदा जा सकता है.
सारांश – नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको Maruti Aulto New 2024 k10 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देखने को मिली है अगर आप अभी इस गाड़ी को अपना बनाने के लिए चाहते हैं तो आज ही मारुति कंपनी के शोरूम में संपर्क करें जहां पर आपको अलग-अलग ऑफर के बारे में जानकारी मिल सकती है और यह सभी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से लिया गया है तो आप एक बार जरूर नजदीकी शोरूम में विकसित करें ताकि सही जानकारी आपको प्राप्त हो सके।
नोट :- अगर आप भी मारुति कंपनी की aulto कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज ही मारुति सुजुकी के शोरूम में विजिट करें और सभी माडल की कीमत और फीचर के बारे में जानकारी अवश्य ले धन्यवाद
Telegram Channel Join Now
Hello Friends, My Name Is Raushan Kumar Yadav, I Have Been Working In The Social Media Field For The Last 5 Years, Nn Which I Give Information About All The Schemes Coming From The State Government And Central Government And All The Information About Government Jobs, Admit Card, Result, Latest News, In Which We Try Our Best To Ensure That The Correct News Reaches You Directly, This Is My Aim And My Platform Provides Absolutely Free Service, thank you