Bihar Police Constable PET Date 2024: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ बिहार (CSBC) के माध्यम से लिखित परीक्षा का रिजल्ट 14 नवंबर 2024 को ऑफिशल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम से जारी किया गया जिसमें एक लाख से अधिक अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया गया यानी कुल 1 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थियों का अब अगली चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा कब होगी और कैसे तैयारी करना है इसके बारे में विस्तार पूर्वक इस लेख में जानकारी दिया गया तो आप सभी अभ्यर्थी से आग्रह है कि आप इस लेख को अंत तक एक बार अवश्य पढे ताकि आपको सभी जानकारी मिल सके।
Bihar Police Constable PET Date 2024
बिहार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट 14 नवंबर 2024 को प्रकाशित कर दिया गया वहीं सफल विद्यार्थियों का अब अगला चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा में भी सम्मिलित होना होगा और जिसके लिए सभी अभ्यर्थियों को कड़ी से कड़ी मेहनत करना पड़ेगा वही आप सभी सफल अभ्यर्थियों को बता दे की आज के लेख के माध्यम से पुरुष अभ्यर्थी और महिला अभ्यर्थी के लिए क्या-क्या योग्यता निर्धारित किया गया है इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपको newsrojgar.com के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी मिलने वाली है।
और बिहार केंद्रीय चयन बोर्ड (CSBC) के माध्यम से लिखित परीक्षा के बाद अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाना है जिसके तिथि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी इस लेख के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को दी गई है।
Bihar Police Constable PET Date 2024;Highlight
Recruitment Authority | Central Selection Board of Constable, Bihar (CSBC) |
Notification No | 01/2023 |
Post Announced | Bihar Police Constables |
Total Vacancy | 21391 |
Posting | Bihar State |
Written Exam Date | 7th to 28th August 2024 |
Written Examination Result | 14/11/2024 |
PMT & PET Date | Update Soon |
Bihar Police Constable PET 2024 overview
बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को नीचे बताया गया शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा जो निम्न है –
1.Bihar Constable Physical Eligibility Requirements (पुरुष / महिला)
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए – बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा जिसमें सामान्य श्रेणी के सभी अभ्यर्थी और इसके साथ ही ओबीसी श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों का न्यूनतम Height 165cm रखा गया है वहीं SC/ST अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम Height 160cm रखा गया है।
छाती कितनी होनी चाहिए – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए छाती की न्यूनतम माप की बात करें तो 81 cm रखा गया है जिसमें फुलाने के बाद 86cm तक होना चाहिए और आरक्षित वर्ग के लिए छुट लागू रहेगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता – महिला अभ्यर्थी जो सामान्य वर्ग के लिए height 155cm रखा गया है।
2. Bihar Police Constable Physical Test Requirements ( बिहार पुलिस कांस्टेबल का शारीरिक परीक्षण की आवश्यकता है)
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के बाद आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों का फिटनेस और एथलीट क्षमताओं निम्न तरीके से मापा जाता है जो नीचे दिया गया है-
1. ऊंची कूद – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंची कूद न्यूनतम 16 फीट रखा गया है।
2. महिला महिला उम्मीदवार – महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 12 फीट की ऊंची कूद रखा गया है।
3. दौर पुरुष के लिए – 1.6 किलोमीटर के दौरान अधिकतम 6 मिनट के भीतर ही पूरा करना होगा।
4. महिला उम्मीदवार – 1 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 5 मिनट के अंदर ही पूरा करना होगा।
5. गोला फेक पुरुष – पुरुष अभ्यर्थियों के लिए गोला फेक न्यूनतम 16 फीट फेंकना होगा।
6. गोला फेक महिला उम्मीदवार – गोला फेक महिला उम्मीदवारों के लिए 12 फीट की दूरी न्यूनतम रखा गया है।
Bihar Police Constable PET Date 2024- जाने शारीरिक दक्षता परीक्षा में कितना अंक मिलता है
बिहार पुलिस सैलरी के दक्षता परीक्षा में दौड़ ऊंची कूद गोला फेंक जैसे शारीरिक परीक्षा में कितना नंबर मिलता है यह जानकारी लेना अति आवश्यक है जो महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए नीचे दिया गया है-
– 5 मिनट से कम समय: 50 अंक
– 5 मिनट 40 सेकेंड से अधिक और 6 मिनट तक: 20 अंक
– 6 मिनट से अधिक समय: अयोग्य घोषित
Bihar Police Constable PET Date 2024- जाने कब होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा
जानकारी के लिए आप सभी अभ्यर्थियों को बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा का समय अभी जारी नहीं किया गया है वही आपको बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित किया जा सकता है लेकिन अभी तक ऑफिशियल कोई सूचना जारी नहीं किया गया है जैसे ही ऑफिशियल सूचना जारी की जाएगी उसके बाद आपको इसी लेख में नई अपडेट देखने को मिलेगी।
Bihar Police Constable PET Notification 2024
CSBC के माध्यम से जल्द ही शारीरिक दक्षता परीक्षा का ऑफिशियल सूचना जारी किया जाएगा वही आपको बता दे की रिजल्ट प्रकाशित होने के लगभग डेढ़ महीने के भीतर ही शारीरिक परीक्षण परीक्षा का आयोजित किया जाता है इस अनुसार से देखा जाए तो दिसंबर महीने की आखिरी सप्ताह तक उम्मीद जताई जा रही है और सभी सफल अभ्यर्थियों से आग्रह किया जाता है कि आप शारीरिक परीक्षा को हल्के में ना ले क्योंकि लिखित परीक्षा का रिजल्ट कुल रिक्त पद के पांच गुना जारी किया गया है इसलिए कठोर परिश्रम आपको अवश्य करना चाहिए।
Bihar Police Constable PET Date 2024
Bihar Police Constable 2024 Result | Click Here |
Bihar Police Result PDF Download Link | Download |
Bihar Police Constable PET Exam Admit Card | Update Soon… |
Join Telegram | Join Click Here |
Hello Friends, My Name Is Raushan Kumar Yadav, I Have Been Working In The Social Media Field For The Last 5 Years, Nn Which I Give Information About All The Schemes Coming From The State Government And Central Government And All The Information About Government Jobs, Admit Card, Result, Latest News, In Which We Try Our Best To Ensure That The Correct News Reaches You Directly, This Is My Aim And My Platform Provides Absolutely Free Service, thank you