SSC CPO Result 2024 OUT: Cut-off Physical Date और CPO रिजल्ट ऐसे करे Download

SSC CPO Result 2024 OUT
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC CPO Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से दिल्ली पुलिस और CAPF परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी उम्मीदवारों का पेपर 1 (सब-इंस्पेक्टर) का रिजल्ट जारी कर दी है वही आपको बता दें कि सभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइटssc.gov.in पर देख सकेंगे।

SSC CPO Result 2024

SSC CPO Result 2024; जानकारी के लिए आपको बताते चलें के बोर्ड के माध्यम से 2 सितंबर देर शाम लगभग 6:00 बजे एसएससी सीपीओ भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी की है वही आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी दिल्ली पुलिस और CAPF का रिजल्ट ssc.gov.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकेंगे वहीं पेपर एक का परीक्षा 27 जून से 29 जून 2024 के बीच आयोजित किया गया था।

SSC CPO Answer Key 2024 Release Date

पीईटी/पीएसटी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पेपर II देना होगा। इस परीक्षा में अंग्रेजी भाषा और समझ से संबंधित प्रश्न होंगे। आयोग जल्द ही योग्य/अयोग्य उम्मीदवारों के अंक और अंतिम उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करेगा।

PET/PST परीक्षा में जो सफल उम्मीदवार है उन सभी के लिए बोर्ड के माध्यम से पेपर 2 में भाग लेना होगा वही जो उम्मीदवार पेपर 2 परीक्षा में भाग लेंगे उनका अंग्रेजी भाषा और समझ से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे इसके अलावा आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से स्कोर कार्ड और अंतिम उत्तर कुंजी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड करेगी जिसका सीधा लिंक आपको नीचे मिल जाएगा

See also  BRABU Part 2 Result 2022-25: Ba Bsc B.com Part 2 रिजल्ट यहां से करे Download Direct Link

SSC CPO Minimum Passing Marks

एसएससी के माध्यम से पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमें परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के अंकों का सामान्यीकरण किया गया था वही आपको बता देंगे न्यूनतम कट ऑफ अंक की बात करें तो अनारक्षित श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों के लिए 30% रखा गया है इसके अलावा ओबीसी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 25% अंक रखा गया है इसके अलावा अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों का 20% अंक निर्धारित किया गया है

SSC CPO PET/PST Test

जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि, जो उम्मीदवार पास कर गए हैं इस परीक्षा में उनको अब पीईटी/पीएसटी के लिए जल्द ही बुलाई जाएगी पीईटी/पीएसटी का कार्यक्रम कर्मचारी चयन आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से सूचना जारी की जाएगी वही आप सभी को बता दें कि पीईटी/पीएसटी का प्रवेश प्रमाण पत्र जल्द ही जारी किया जाएगा और सभी अभ्यर्थी आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें क्योंकि यह क्षेत्रीय कार्यालय के वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित किया जाएगा

SSC CPO Paper 1 Cutt-Off 2024

जानकारी के लिए आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से कट ऑफ निर्धारित किया गया था इस अनुसार से देखा जाए तो (SSC CPO Result 2024) पीईटी/पीएसटी मैं टोटल 7335 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास कर ली है वही 76278 पुरुष अभ्यर्थी पेपर वन की परीक्षा में सफल हो गया है और इसके अलावा दिल्ली पुलिस के लिए कुल 188 पुरुष सफल हुए हैं इसके बाद आपको बता दें कि लगभग 30 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है

See also  India Post GDS Merit List 2024: GDS Result, Merit List Cut Off Marks Download
श्रेणियांमहिलापुरुषदिल्ली पुरुष के पुरुष विभागीय
अनारक्षित135.27003119.80335134.59289
अनुसूचित जाति106.7502289.8581096.85972
अनुसूचित जनजाति98.1061482.6568088.19063
ईएसएम42.6942740.07024
अन्य पिछड़ा वर्ग128.64348113.50911125.06044
ईडब्ल्यूएस127.40295111.43520109.17362

 

SSC CPO Result 2024; ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज पर ही एसआई और सीएपीएफ लिंक के लिए SSC CPO Result 2024 पर क्लिक करें।
  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार SSC CPO Result 2024 देख सकते हैं।
  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
Download Result Click Here
Join Telegram Click Here
Join Whatsapp Click Here

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top