Bihar BEd 4th Merit List 2024;- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के माध्यम से B.Ed में नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट पहले ही जारी किया जा चुका है वही आज कुल 341 B. Ed कॉलेज में नामांकन के लिए 6618 कुल रिक्त पदों के लिए Bihar BEd 4th Merit List 2024 जारी किया जाएगा आज यानी 10 सितंबर 2024 को।
जाने कब तक आवंटित होगा कॉलेज
जानकारी के लिए आपको बता दें कि b.ed में नामांकन के लिए.Bihar BEd 4th Merit List 2024 जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम फोर्थ मेरिट लिस्ट में शामिल होगी उनको 11 सितंबर 2024 से 17 सितंबर 2024 के बीच अभ्यर्थियों को बेड की वेबसाइट पर सीट कंफर्म करने के उपरांत 18 सितंबर 2024 तक का सभी को आवंटित कॉलेज में एडमिशन लेना होगा ।
सीटें खाली रहने पर हो सकता है बीएड स्पॉट एडमिशन
आपको बता दे की फोर्थ मेरिट लिस्ट में नाम आ जाती है उसके बाद नामांकन नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों का दवा समाप्त हो जाएगी इसके बाद जब Bihar BEd 4th Merit List 2024 मैं नाम शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन तिथि खत्म हो जाएगी उसके बाद ऑन स्पॉट के लिए सीट बचती है तो बची हुई सीटें पर अभ्यर्थियों का स्पॉट नामांकन लिया जाएगा ।
30 हजार 682 (82.26 फीसदी) छात्रों ने लिया एडमिशन
स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता जी ने बताया है कि बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 मे भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन के लिए अब तक 3 मेरिट लिस्ट जारी किया गया है जिसके उपरांत 30682 सीटें पर नामांकन लिया गया है।
3 मई से चल रही है बीएड नामांकन की प्रक्रिया
बिहार के कुल 14 यूनिवर्सिटी के टोटल 341 B.ed कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया कुल 37300 सीट के लिए चल रही है 3 मई 2024 से ही वहीं आपके जानकारी के लिए बता दे कि 1st Merit List 25 जुलाई 2024 को जारी किया गया था ।
वहीं 1st Merit List मे नाम जिस अभ्यर्थी का शामिल था उनका नामांकन 26 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक चली जिसमें 18879 अभ्यर्थियों ने नामांकन लिया था इसके बाद 2nd Merit List 13 अगस्त 2024 को जारी किया था जिसका नामांकन 14 अगस्त 2024 से 27 अगस्त 2024 के बीच लिया गया था जिसमें 8181 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन करवाये है।
और जानकारी के लिए बता दे कि 3rd मेरिट लिस्ट 29 August को जारी किया था और नामांकन का अंतिम तिथि 30 अगस्त तक दिया गया था जिसमें 3722 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन लिया ।
Required Documents For Bihar B.ed Spot Admission 2024?
आवेदक का आधार कार्ड,
10वीं कक्षा का मार्कशीट व सर्टिफिकेट,
12वीं कक्षा का मार्कसीट व सर्टिफिकेट,
कैरेक्टर सर्टिफिकेट,
प्रोविजन सर्टिफिकेट,
चालू मोबाइल नंबर और
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
How to Download Bihar BEd 4th Merit List 2024?
बिहार बीएड 4th मेरिट लिस्ट डाउनलोड मे नाम चेक करने के लिए 4th merit list डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को अवश्य फॉलो करें-
- Bihar BEd 4th Merit List 2024, Allotment List 2024 डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाए
- सबसे पहले अब Login का विकल्प दिखेगा , अब उसी Link पर क्लिक करें.
- फिर अपना User ID & Password दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन कर लेना है.
- लॉगिन के बाद आप Bihar BEd 3rd Merit List डाउनलोड कर सकते हैं.
- आप वेबसाइट से मेरिट लिस्ट डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं.
Bihar BEd 4th Merit List Link | Click Here |
Join Whatsapp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Hello Friends, My Name Is Raushan Kumar Yadav, I Have Been Working In The Social Media Field For The Last 5 Years, Nn Which I Give Information About All The Schemes Coming From The State Government And Central Government And All The Information About Government Jobs, Admit Card, Result, Latest News, In Which We Try Our Best To Ensure That The Correct News Reaches You Directly, This Is My Aim And My Platform Provides Absolutely Free Service, thank you