Bihar New Vacancy 2024– बिहार के सभी युवा वर्गों के लिए अच्छी खबर है जो बिहार में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहा है उन सभी के लिए क्योंकि बिहार के कैबिनेट में 9 सितंबर 2024 को बैठक में कुल 46 एजेंडों पर मोहर लगाई गई है तो आज के इस लेख में आपको Bihar New Vacancy 2024 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी मिलेगी.
Bihar New Vacancy 2024 – 7559 पदों के लिए लगा मोहर
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के अध्यक्षता में 9 सितंबर 2024 को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुआ था जिसमें 46 प्रस्तावों पर मोहर लगाई गई है और इसमें सबसे अहम फैसला लिया गया.
जिसमें आपको बता दें की प्रमुख निर्णय राज्य सरकार की कुल 7559 नए पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर है जिसमें आपको बता दें कि बिहार विधानमंडल के नियमावली में संशोधन किया गया है और अब बिहार विधानसभा मंडल के सचेतक को उप मंत्री के बदले राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान होगी इसके अलावा आपको बता दें कि जय निदेशालय को बेहतर बनाने के लिए कार्यालय परिचारी के 10 अतिरिक्त पद सृजित करने का भी निर्णय ले लिया गया है.
Bihar New Vacancy 2024- इन 7559 नये पदों पर होगी भर्ती जाने पूरी जानकारी
राज्य सरकार के माध्यम से बड़ा फैसला लिया गया है आपको बता दें कि 7569 नए रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी इसमें आपको बता दे 6421 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल में एक-एक सहायक बहाल किए जाएंगे इसके अलावा योजना एवं विकास विभाग के तहत एमली-एमएलए-एमएलसी फंड से किए जाने वाले विकास गाड़ियों के क्रियान्वयन,
सुपरविजन और मॉनटरिंग करने के लिए 350 जूनियर इंजीनियर (सिविल) के रिक्त पदों को भरी जाएगी इसके अलावा आपको बता दे की तकनीकी पर्यवेक्षकों की सेवा आउटसोर्सिंग पर लिया जाएगा और पीएचडी विभाग में भी 350 जूनियर इंजीनियर और ग्रामीण कार्य विभाग में संविदा के आधार पर 231 असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी
Bihar New Vacancy 2024 – 350 जूनियर इंजीनियर की भी होगी बहाली
350 जूनियर इंजीनियर का भी भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी जिसमें आपको बता दे की कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना को भी हरी झंडी दिया गया है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क और पूरे निर्माण में बढ़ावा मिलेगा इसके अलावा आपको बता दे की पटना के मंदिर और मुंगेर के खैर में पेयजल आपूर्ति योजना को भी मंजूरी दिया गया है.
Hello Friends, My Name Is Raushan Kumar Yadav, I Have Been Working In The Social Media Field For The Last 5 Years, Nn Which I Give Information About All The Schemes Coming From The State Government And Central Government And All The Information About Government Jobs, Admit Card, Result, Latest News, In Which We Try Our Best To Ensure That The Correct News Reaches You Directly, This Is My Aim And My Platform Provides Absolutely Free Service, thank you